जल्द बदलेगी डाक विभाग के दफ्तरों की सूरत, जानिए कैसे लें योजनाओं का लाभ - प्रवर डाक अधीक्षक सुशील कुमार तिवारी से खास बातचीत
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ: केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार की कई योजनाएं सरकारी विभागों में चल रही हैं. योजनाओं के साथ-साथ डाक विभाग की जर्जर इमारतों और शौचालयों की व्यवस्था को लेकर ईटीवी भारत ने प्रवर डाक अधीक्षक सुशील कुमार तिवारी से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने डाक विभाग की योजनाओं के बारे में भी बताया. उन्होंने डाक विभाग में चल रही सुकन्या योजना, इंश्योरेंस और डाक विभाग के डिजिटल ऐप के बारे में बताया. उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह से लोग इन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि राजधानी के 75 दफ्तरों को चिन्हित किया गया है.जल्द ही इन दफ्तरों की सूरत बदलेगी.