मेरठ: तेज आंधी के साथ हुई बारिश, दिन में छाया अंधेरा - उत्तर प्रदेश समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश के मेरठ में रविवार को मौसम का मिजाज अचानक से बदल गया. यहां दिन में ही अंधेरा छा गया. वाहनों को दिन में ही हेडलाइट जलानी पड़ी. जिले में तेज धूल भरी आंधी के साथ बारिश भी हुई. इस दौरान हवा की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटा रही. कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्के ओले भी गिरे. तेज आंधी से सबसे अधिक नुकसान आम की फसल को हुआ है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अभी मौसम पूरी तरह से साफ होने की उम्मीद नहीं है. 15 मई तक फिर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, जिस कारण फिर से ऐसा ही मौसम देखने को मिल सकता है.