देशज के मंच पर दिखी भारत की पारंपरिक संस्कृति, लोकनृत्यों ने बांधी अनूठी छठा
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊः लोहिया पार्क में आयोजित देशज कार्यक्रम में उड़ीसा के कलाकारों ने पारंपरिक नित्य गोट्टिपुआ की प्रस्तुति दी. इसमें भगवान जगन्नाथ की प्रशंसा में नृत्य किया गया. उत्तर प्रदेश का पाई डंडा, राई, फरवाही, करमा चरकुला, धोबिया की मोहक प्रस्तुति दी गई. इसके अलावा पंजाबी गायक जलबरी जस्सी ने मोहक प्रस्तुति दी. मणिपुर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, उड़ीसा, महाराष्ट्र व मथुरा के लोकनृत्यों की भी प्रस्तुति दी गई. इस दौरान उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि सोन चिरैया संस्था की ओर से विभिन्न कलाओं को मंच देने का यह सराहनीय प्रयास है. इस दौरान उन्होंने संस्था की सचिव मालिनी अवस्थी के इस कार्य के लिए उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की.