लखनऊ : शहीद दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित गोमती नदी के तट पर शहीद स्मारक स्थल पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में वीरगति प्राप्त अमर शहीदों को भी नमन किया और गोमती में दीपदान कर राष्ट्र की एकता व शांति के लिए प्रार्थना की.
![महात्मा गांधी की पुण्यतिथि कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-01-2025/up-luc-07-cm-yogi-7210474_30012025201840_3001f_1738248520_687.jpg)
महात्मा गांधी की 30 जनवरी 1948 को दिल्ली में प्रार्थना सभा के दौरान नाथूराम गोडसे द्वारा गोली मारकर हत्या की गई थी. इस दिन को तब से शहीद दिवस के तौर पर मनाया जाता है. गांधी आश्रम से लेकर गांधी स्मारक तक इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें गणमान्य लोगों ने भागीदारी की. मुख्य कार्यक्रम गुरुवार की शाम शहीद स्मारक में आयोजित किया गया. जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भाग लिया. यहां बड़ी संख्या में गांधीवादी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कोई भाषण नहीं दिया. उन्होंने केवल श्रद्धांजलि व्यक्त की. इस दौरान राम भजन सुने गए.
इस विशेष अवसर पर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया. जिसमें भक्तिमय वातावरण बना रहा. भजन गायकों ने श्रीराम स्तुति ‘श्रीराम चंद्र कृपालु भज मन’, ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए’ और ‘रघुपति राघव राजा राम’ जैसे भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां दीप प्रज्ज्वलित किया फिर गोमती मैया की पूजा-अर्चना भी की. इस दौरान कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक नीरज बोरा, योगेश शुक्ल, जय देवी, ओपी श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य लालजी प्रसाद निर्मल आदि उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : जानें, महात्मा गांधी की हत्या की क्या है कहानी - Mahatma Gandhi Murder
यह भी पढ़ें : शहीद दिवस पर राज्यपाल व सीएम योगी करेंगे दीपदान - शहीदों को श्रद्धांजलि