महिला डांसर के साथ बुजुर्ग ने यूं लगाए ठुमके, देखें वीडियो - woman dancer
🎬 Watch Now: Feature Video
झांसी के गरौठा थानाक्षेत्र के ग्राम नुनार में ग्राम प्रधान शपथ ग्रहण (gram pradhan swearing) के बाद बुधवार रात भीड़ जुटाकर जश्न मनाया गया. आर्केस्ट्रा की महिला डांसरों को बुलाकर ग्राम प्रधान ने अपने दरवाजे पर गांव के लोगों का मजमा जुटाया और कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए डांस कार्यक्रम आयोजित कराया. बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण के बाद नव निर्वाचित प्रधान के घर में किसी पारिवारिक समारोह का भी आयोजन था. बाद में इस डांस कार्यक्रम का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने इस मामले में वर्तमान ग्राम प्रधान, प्रधान प्रतिनिधि सहित आठ लोगों पर नामजद और पन्द्रह से बीस आज्ञात लोगों पर महामारी अधनियम के तहत केस दर्ज किया है.
Last Updated : May 27, 2021, 8:56 PM IST