फर्स्ट टाइम वोटर बोले- बदलाव के लिए दबाएंगे बटन - Chunavi Chaupal 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
मुजफ्फरनगर: चरथावल विधानसभा (Charthaval Assembly)से पहली बार वोट करने वाले युवा छात्र, छात्राओं ने ईटीवी भारत की टीम से कही अपने मन की बात.. छात्र-छात्राओं ने योगी, मोदी से आह्वान करते हुए उनसे आरक्षण और विकास के मुद्दे पर जोर देने के लिए कहा, वहीं उन्होंने प्राइवेट और सरकारी स्कूल-कॉलेज एक जैसे हो, कम फीस में अच्छी एजुकेशन मिले और दिल्ली की तर्ज पर उत्तर प्रदेश की शिक्षा भी अच्छी हो जैसे मुद्दों की मांग की...