ताज व्यू प्वाइंट पर हुई 'सबसे ऊंची प्रेम सगाई', गूंजे मोहब्बत के तराने
🎬 Watch Now: Feature Video
आगरा: यमुना के किनारे ताज व्यू प्वॉइंट पर बुधवार शाम 'सबसे ऊंची प्रेम सगाई' कार्यक्रम के तहत कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ आगरा कमिश्नर अमित गुप्ता और एडीए वीसी राजेंद्र पैंसियां ने दीप प्रज्वलित करके किया. इसके बाद ताज के पार्श्व में मोहब्बत के तराने गूंजे. शाम से ऐसी स्वर लहरियां ऐसी छिडी, जो रात करीब नौ बजे तक एक के बाद गूंजती रहीं. बता दें कि, मेहताब बाग के पास यमुना किनारे आगरा विकास प्राधिकरण एडीए ने ताज व्यू प्वॉइंट विकसित किया है. जहां से पर्यटक हर दिन ताजमहल को निहार सकते हैं. इसी ताज व्यू प्वॉइंट पर बुधवार शाम विश्व पर्यटन दिवस के कार्यक्रमों की श्रंखला में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. शहर के मशहूर गजल गायक सुधीर नारायण ने भगवान श्रीकृष्ण के शानदार गीत से कार्यक्रम का आगज किया.इस दौरान मंच से कवि और शायरों ने सुंदर प्रस्तुतियां दीं.एडीए के उपाध्यक्ष राजेंद्र पैंसियां ने बताया कि, ताज व्यू प्वॉइंट के प्रचार प्रसार के लिए हारमनी के नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का सब टाइटल 'सबसे ऊंची प्रेम सगाई' है. ऐसे में मोहब्बत की निशानी के पाश्र्व में कार्यक्रम हुआ. जिसमें शहर के मशहूर कवि और गजल गायकों ने प्रस्तुति दी. जिससे इसके बारे में दुनिया भर के लोग जान सकें. कवि सम्मेलन में कमिश्नर अमित गुप्ता, मुख्य अभियंता, नगर नियोजक के साथ प्राधिकरण परिवार के अभियंता/कर्मचारीगण, प्रसिद्ध उद्यमी और पर्यटक भी मौजूद रहे.