12 साल में सूख गया एक 'गुलाब', गलती किसकी? - gulab khan acquitted from jail
🎬 Watch Now: Feature Video
रामपुर में हुए सीआरपीएफ कैंप हमले के आरोपी गुलाब खान को कोर्ट ने बरी कर दिया है. गुलाब के घर आने के बाद उसके परिजनों ने अपना दर्द ईटीवी भारत से साझा किया. 12 साल बाद आतंक का दाग धुलने पर सेंट्रल जेल से जब गुलाब खान लौटे, तो बहेड़ी में जश्न का माहौल बन गया. लोगों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया. 12 साल पहले गुलाब खान बरेली की बहेड़ी में लोहे की वेल्डिंग की वर्कशॉप चलाते थे.