राह चलते बदमाशों ने की झपटमारी, उड़ा ले गए सोने की चेन - Ghaziad News
🎬 Watch Now: Feature Video
गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बुंलद हो गए हैं. यहां उनको न कानून का डर है और न ही लोगों की परवाह. एक युवक बाजार से सामान लेकर घर लौट रहा था, तभी बाइक सवार बदमाशों ने गले की चेन उड़ा ले गए. वारदात को इंदिरापुरम की पॉश कॉलोनी अहिंसा खंड में अंजाम दिया गया. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति रोड पर जा रहा होता है. पीछे से दो बाइक सवार आते हैं और बड़ी ही आसानी से गले की चेन छीन कर फरार हो जाते हैं. पीड़ित व्यक्ति बदमाशों का पीछा करने की कोशिश करता है. शोर मचाने पर बाकी के लोग भी बदमाशों का पीछा करते हैं, मगर बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है. वारदात शुक्रवार शाम की है. सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास है, मगर पुलिस अभी तक बदमाशों का सुराग नहीं लगा पाई है. पीड़ित का नाम नवनीत है. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस दावा कर रही है कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है.