Mathura News : दो पक्षों में जमकर मारपीट, जानिए क्या है मामला - fierce fight between two sides
🎬 Watch Now: Feature Video
मथुरा के नौझील थाना क्षेत्र इलाके में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब शनिवार की दोपहर खाद्य विभाग की टीम राशन डीलर की जांच के लिए पहुंची. गांव इकू मसंद गढ़ी में दो पक्षों में जमकर कहासुनी होने लगी. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक -दूसरे पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में 4 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से 6 लोगों को हिरासत में लिया. मारपीट का लाइव वीडियो वायरल हुआ है. एसपी देहात श्रीश चंद्र ने बताया कि शनिवार को नौझील क्षेत्र के एक गांव में दो पक्षों में मारपीट के साथ कुछ राउंड फायरिंग भी हुई है, जिसमें 4 लोग घायल हो गए. मौके से 6 लोगों को हिरासत में ले लिया है. दोनों पक्षों के खिलाफ वैधानिक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.