ब्लॉक प्रमुख मतदान के बीच सपा-भाजपा कार्यकर्ता भिड़े, पुलिस ने की लाठीचार्ज - sp and bjp workers fight in amroha
🎬 Watch Now: Feature Video
अमरोहा के जोया ब्लॉक से समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता अमरोहा के विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री महबूब अली के भतीजे जुल्फिकार अली समाजवादी पार्टी की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सांसद हरगोविंद सिंह के पुत्र कुशल चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है. शनिवार को मतदान शुरू होने के बाद जोधा ब्लॉक परिसर के बाहर पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद बीजेपी और सपा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मामले की जानकारी मिली तो डीएम और एसपी मौके के लिए रवाना हुए.