मिनी वेंटिलेटर के सहारे जिंदा पिता ने बच्चों संग कुछ इस अंदाज में मनाया फादर्स डे - कानपुर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
कानपुर: जिस तरह मां के प्रति प्रेम और स्नेह के लिए हर साल मदर्स डे मनाया जाता है, ठीक उसी प्रकार पिते के आर्शीवाद और प्यार के लिए फादर्स डे भी मनाया जाता है. यूपी के कानपुर से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. यहां 11 साल से अस्थमा की बीमारी से जूझ रहे और मिनी वेंटिलेटर के सहारे जिंदा बृजलाल खनेजा का वीडियो वायरल हो रहा है. इनके बेटे और बेटी ने फादर्स डे, बृजलाल खनेजा के जन्मदिन के मौके पर सेलिब्रेट किया और लड्डू खिलाकर पिता के साथ डांस किया. बेटे और बेटी के साथ बर्थडे कैप पहनकर बीमार पिता भी डांस करने लगे.