पांच साल रहे बीजेपी के विधायक तो टूंडला विधानसभा में हुआ ऐसा विकास, देखें वीडियो.. - ईटीवी भारत यूपी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14202243-thumbnail-3x2-pic.jpg)
फिरोजाबाद: जिले की टूंडला विधानसभा में बीते पांच सालों से बीजेपी के विधायक हैं. लेकिन इस विधानसभा में विकास दम तोड़ रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने इलाके की पड़ताल की. यहां के नगला खार सलेमपुर गांव की सड़कें बेहद खस्ताहाल हैं. सम्पर्क मार्ग काफी जर्जर और गांव की गालियां दलदल युक्त हैं. साल 2017 में बीजेपी नेता एसपी सिंह बघेल विधायक बने. वो यूपी सरकार में पशुधन मंत्री भी रहे. इसके बाद एसपी सिंह बघेल साल 2019 के लोकसभा चुनाव में आगरा से सांसद बने. फिर टूंडला विधानसभा से उप चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी प्रेमपाल धनगर विधायक बने. लोगों को उम्मीद थी कि सत्ताधारी पार्टी के विधायक होने पर इलाके का विकास होगा. लेकिन हकीकत कुछ और रही, न विकास हुआ न सड़कें बनी. यहां की टूटी और कीचड़युक्त गलियों से ग्रामीणों का निकलना दूभर है. इस दशा में ग्रामीणों का कहना है कि इस बार ऐसे प्रत्याशी को ही जिताएंगे जो उनके गांव का विकास करे.