पुलिस की पाठशाला में दारोगा ने बताए पुलिस को घूस देने के फायदे, वीडियो वायरल - unnao daroga video viral
🎬 Watch Now: Feature Video
उन्नाव के बीघापुर थाने में तैनात दारोगा उमेश त्रिपाठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दारोगा उमेश त्रिपाठी पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम के दौरान पुलिस कर्मियों को और वहां पर आए हुए लोगों को पुलिस की ईमानदारी का पाठ पढ़ा रहे थे. तभी उन्होंने पुलिस की ईमानदारी में बोलते हुए कहा कि पुलिस विभाग से ज्यादा ईमानदार विभाग कोई हो ही नहीं सकता. उन्होंने कहा कि पुलिस पैसा लेती है तो काम भी करके दिखाती है. उन्होंने कहा कि पुलिस से अच्छा विभाग अभी तक बना ही नहीं. वहीं दारोगा ने लोगों को ईमानदारी का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि और किसी अन्य विभाग में जाओ तो पैसे ले लेंगे, लेकिन काम नहीं होगा.