सिर्फ धर्म की राजनीति करने वाली भाजपा का असली चेहरा जान चुकी है जनता: तनुज पूनिया - यूपी विधानसभा चुनाव
🎬 Watch Now: Feature Video
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश अब पूरे चुनावी माहौल में रंग चुका है. बस प्रत्याशियों की घोषणा होनी है.कई राजनीतिक दलों के एक-एक विधानसभा से तमाम दावेदार मैदान में हैं .अपने टिकट की आस में दावेदार जबरदस्त मेहनत में जुटे हैं लेकिन कुछ दलों के दावेदार हैं जिन्हें प्रत्याशी बनाये जाने का पूरा भरोसा है. बाराबंकी में कांग्रेस पार्टी के तनुज पूनिया ऐसे ही दावेदार हैं जिन्हें यहां की जैदपुर सुरक्षित सीट पर प्रत्याशी बनाये जाने का पूरा भरोसा है. तनुज पूनिया वरिष्ठ कांग्रेसी और राज्यसभा सांसद रहे पीएल पूनिया के पुत्र हैं. इंजीनियरिंग की डिग्री धारक तनुज पुनिया ने नौकरी कर सेवा करने की बजाय राजनीति के जरिये जनसेवा करने का मन बनाया और राजनीति में आ गए.वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने उन्हें जैदपुर विधानसभा से उम्मीदवार बनाया, लेकिन तनुज भाजपा से हार गए. वर्ष 2019 में तनुज ने लोकसभा का चुनाव लड़ा लेकिन कामयाबी नही मिल सकी.वर्ष 2019 में एक बार फिर तनुज जैदपुर से उपचुनाव में प्रत्याशी बने लेकिन फिर से उनकी किस्मत ने साथ नही दिया.अब एक बार फिर से आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए दिन रात एक कर क्षेत्र की जनता को अपने पाले में करने में लगे तनुज पूनिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. पेश है बातचीत के अंश.......