ETV Bharat / state

सहारनपुर के युवक की वायनाड में हत्या, दोस्त ने पत्नी के साथ मिलकर पहले घोंटा गला, फिर शव के किए दो टुकड़े - MURDER IN KERALA WAYANAD

सहारनपुर निवासी मुकीम केरल के वायनाड में पेंट और पॉलिश का काम करता था. रुपयों के लेनदेन के विवाद में हत्या की गई.

मुकीम. फाइल फोटो
मुकीम. फाइल फोटो (Photo Credit ; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 3, 2025, 7:40 PM IST

सहारनपुर : केरल के वायनाड में दोस्त ने अपनी पत्नी के साथ सहारनपुर के गांव समसपुर निवासी युवक को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद आरोपी दंपती ने युवक के शव के दो टुकड़े कर दिए और ट्रैवलिंग बैग में भर कर अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिए. टेंपो चालक की शिकायत पर थाना वेल्लमुंडा पुलिस ने आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया है. हत्यारोपी दंपती भी सहारनपुर के ही रहने वाले हैं.

थाना नकुड़ इलाके की ग्राम पंचायत भैरमऊ के गांव समसपुर निवासी खुर्शीद का 29 वर्षीय बेटा मुकीम 10 साल से केरल के वायनाड रह रहा था. मुकीम वायनाड जिले के थाना वेल्लमुंडा इलाके में रहकर पेंट और पॉलिश का काम करता था. वहीं पर मुकीम की मुलाकात सहारनपुर निवासी युवक मोहम्मद आरिफ से हुई. आरिफ भी पेंट और पॉलिश का काम करता था. एक साथ काम करते-करते दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई थी. जिसके चलते दोनों के बीच पैसे का लेनदेन भी होने लगा था. परिजनों के मुताबिक मुकीम ने आरिफ को मोटी रकम उधार ली हुई थी, लेकिन वापस नहीं कर रहा था. जिससे दोनों के बीच विवाद हो गया था. मुकीम के भाई मोहसिन ने बताया कि दोनों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद था. शुक्रवार को आरिफ ने मुकीम को योजना के अनुसार अपने घर बुलाया और अपनी पत्नी साइनाबा के साथ मिलकर गला घोंटकर हत्या कर दी.


वेल्लमुंडा थाना प्रभारी अशरफ एस. ने बताया कि आरिफ और मुकीम अच्छे दोस्त थे. हत्या के बाद आरोपियों ने धारदार हथियार से शव के दो टुकड़े कर एक बक्से और ट्रैवल बैग में रख लिया. इसके बाद शवों के टुकड़े टेंपो में रखकर एक हिस्सा केले के खेत में और दूसरा हिस्सा नदी में फेंक दिया. आरिफ को घर छोड़ने के बाद टेंपो चालक ने सीट पर खून देखा तो उसने वेल्लमुंडा थाने को सूचना दी. आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुकीम चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और अविवाहित था. मुकीम पर ही घर परिवार की जिम्मेदारी भी थी.

सहारनपुर : केरल के वायनाड में दोस्त ने अपनी पत्नी के साथ सहारनपुर के गांव समसपुर निवासी युवक को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद आरोपी दंपती ने युवक के शव के दो टुकड़े कर दिए और ट्रैवलिंग बैग में भर कर अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिए. टेंपो चालक की शिकायत पर थाना वेल्लमुंडा पुलिस ने आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया है. हत्यारोपी दंपती भी सहारनपुर के ही रहने वाले हैं.

थाना नकुड़ इलाके की ग्राम पंचायत भैरमऊ के गांव समसपुर निवासी खुर्शीद का 29 वर्षीय बेटा मुकीम 10 साल से केरल के वायनाड रह रहा था. मुकीम वायनाड जिले के थाना वेल्लमुंडा इलाके में रहकर पेंट और पॉलिश का काम करता था. वहीं पर मुकीम की मुलाकात सहारनपुर निवासी युवक मोहम्मद आरिफ से हुई. आरिफ भी पेंट और पॉलिश का काम करता था. एक साथ काम करते-करते दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई थी. जिसके चलते दोनों के बीच पैसे का लेनदेन भी होने लगा था. परिजनों के मुताबिक मुकीम ने आरिफ को मोटी रकम उधार ली हुई थी, लेकिन वापस नहीं कर रहा था. जिससे दोनों के बीच विवाद हो गया था. मुकीम के भाई मोहसिन ने बताया कि दोनों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद था. शुक्रवार को आरिफ ने मुकीम को योजना के अनुसार अपने घर बुलाया और अपनी पत्नी साइनाबा के साथ मिलकर गला घोंटकर हत्या कर दी.


वेल्लमुंडा थाना प्रभारी अशरफ एस. ने बताया कि आरिफ और मुकीम अच्छे दोस्त थे. हत्या के बाद आरोपियों ने धारदार हथियार से शव के दो टुकड़े कर एक बक्से और ट्रैवल बैग में रख लिया. इसके बाद शवों के टुकड़े टेंपो में रखकर एक हिस्सा केले के खेत में और दूसरा हिस्सा नदी में फेंक दिया. आरिफ को घर छोड़ने के बाद टेंपो चालक ने सीट पर खून देखा तो उसने वेल्लमुंडा थाने को सूचना दी. आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुकीम चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और अविवाहित था. मुकीम पर ही घर परिवार की जिम्मेदारी भी थी.

यह भी पढ़ें : वायनाड में आदिवासी व्यक्ति को कार से आधा किलोमीटर तक घसीटा, अस्पताल में भर्ती - TRIBAL MAN DRAGGED BY CAR

यह भी पढ़ें : सबरीमाला तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस वायनाड में पलटी, मचा कोहराम - SABARIMALA BUS ACCIDENT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.