ETV Bharat / state

WATCH: सहारनपुर में फिर पिट गई बिजली विभाग की टीम, ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर कर्मचारियों को पीटा - SAHARANPUR ELECTRICITY THEFT

सहारनपुर में फिर एक बार ग्रामिणों ने बिजली विभाग के कर्मचारीयों की पिटाई कर दी.

ETV Bharat
बिजली विभाग के कर्मचारीयों ने थाने में दी तहरीर (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 3, 2025, 10:06 PM IST

सहारनपुर: इन दिनों सहारनपुर जिले के बिजली विभाग के कर्मचारियों का समय ठीक नहीं चल रहा है. थाना रामपुर मनिहारान इलाके के लंढौरा गांव में बिजली चोरी रोकने गई टीम को ग्रामीणों ने न सिर्फ दौड़ाया लिया बल्कि कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट भी की. जैसे तैसे कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई. विद्युत कर्मियों ने थाना रामपुर मनिहारान पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है. अधिकारियों ने आरोपी ग्रामीणों ने खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि जनपद सहारनपुर में बकाया वसूली और बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. जिसके चलते सोमवार को बिजली विभाग के जेई अनिल कुमार, लाइन मेन व अन्य बिजली कर्मियों के साथ पीएससी बल को साथ लेकर गांव लंढौरा गुर्जर गए थे. जहां विद्युत विभाग के जेई ने दो हिस्सों में टीम बनाकर चैकिंग अभियान शुरू कर दिया. एक टीम के साथ पीएससी बल मौजूद था, जबकि दूसरी टीम बिना फोर्स के ही चैकिंग कर रही थी. आरोप है कि चेकिंग के दौरान जब टीम गांव के तालाब के पास अफजाल के घर पहुंची तो परिवार की महिलाओं-पुरुषों ने हंगामा शुरू कर दिया.

सहारनपुर में ग्रामिणों ने की बिजली विभाग के कर्मचारीयों की पिटाई (Video Credit; ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें - रायबरेली में दारोगा के खिलाफ भड़के सफाईकर्मी, अलाव जलाने पर पिटाई का लगाया आरोप - RAEBARELI NEWS

टीम ने जब चेकिंग शुरू की तो परिवार के लोग इसका विरोध करने लगे. विद्युत टीम ने विरोध के बाद भी कार्रवाई जारी रखी. जिससे बौखलाये ग्रामीणों ने टीम को घेर लिया और कनेक्शन काट रहे लाइनमैन प्रवेश के साथ मारपीट कर दी. आरोप यह भी है कि लाइन मैन प्रवेश को सीढ़ी से गिराने व अनिकेत को गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया गया. टीम में शामिल अन्य कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की गई है.

ग्रामीणों ने विद्युत कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया. वही एक कर्मचारी ने ग्रामीणों द्वारा की गई मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो में साफ देखा जा रहा है किस तरह गांव की महिलाएं और पुरुष हाथो में लाठी डंडे लिए टीम के साथ मारपीट कर रही हैं. सूचना पर मौके पर दूसरी टीम पहुंची जिसके साथ पीएससी बल को आता देख सभी आरोपी खेतों के रास्ते फरार हो गए. विद्युत विभाग के अवर अभियंता अनिल कुमार ने पुलिस को 9 नामजद व 7 अज्ञात सहित महिलाओं के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें - VIDEO; मिर्जापुर में गालीबाज लड़की ने ऑटो चालक पर की थप्पड़ों की बारिश, पिटाई से आहत ड्राइवर लगा रहा न्याय की गुहार - GIRL BEATS AUTO DRIVER IN MIRZAPUR

सहारनपुर: इन दिनों सहारनपुर जिले के बिजली विभाग के कर्मचारियों का समय ठीक नहीं चल रहा है. थाना रामपुर मनिहारान इलाके के लंढौरा गांव में बिजली चोरी रोकने गई टीम को ग्रामीणों ने न सिर्फ दौड़ाया लिया बल्कि कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट भी की. जैसे तैसे कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई. विद्युत कर्मियों ने थाना रामपुर मनिहारान पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है. अधिकारियों ने आरोपी ग्रामीणों ने खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि जनपद सहारनपुर में बकाया वसूली और बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. जिसके चलते सोमवार को बिजली विभाग के जेई अनिल कुमार, लाइन मेन व अन्य बिजली कर्मियों के साथ पीएससी बल को साथ लेकर गांव लंढौरा गुर्जर गए थे. जहां विद्युत विभाग के जेई ने दो हिस्सों में टीम बनाकर चैकिंग अभियान शुरू कर दिया. एक टीम के साथ पीएससी बल मौजूद था, जबकि दूसरी टीम बिना फोर्स के ही चैकिंग कर रही थी. आरोप है कि चेकिंग के दौरान जब टीम गांव के तालाब के पास अफजाल के घर पहुंची तो परिवार की महिलाओं-पुरुषों ने हंगामा शुरू कर दिया.

सहारनपुर में ग्रामिणों ने की बिजली विभाग के कर्मचारीयों की पिटाई (Video Credit; ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें - रायबरेली में दारोगा के खिलाफ भड़के सफाईकर्मी, अलाव जलाने पर पिटाई का लगाया आरोप - RAEBARELI NEWS

टीम ने जब चेकिंग शुरू की तो परिवार के लोग इसका विरोध करने लगे. विद्युत टीम ने विरोध के बाद भी कार्रवाई जारी रखी. जिससे बौखलाये ग्रामीणों ने टीम को घेर लिया और कनेक्शन काट रहे लाइनमैन प्रवेश के साथ मारपीट कर दी. आरोप यह भी है कि लाइन मैन प्रवेश को सीढ़ी से गिराने व अनिकेत को गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया गया. टीम में शामिल अन्य कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की गई है.

ग्रामीणों ने विद्युत कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया. वही एक कर्मचारी ने ग्रामीणों द्वारा की गई मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो में साफ देखा जा रहा है किस तरह गांव की महिलाएं और पुरुष हाथो में लाठी डंडे लिए टीम के साथ मारपीट कर रही हैं. सूचना पर मौके पर दूसरी टीम पहुंची जिसके साथ पीएससी बल को आता देख सभी आरोपी खेतों के रास्ते फरार हो गए. विद्युत विभाग के अवर अभियंता अनिल कुमार ने पुलिस को 9 नामजद व 7 अज्ञात सहित महिलाओं के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें - VIDEO; मिर्जापुर में गालीबाज लड़की ने ऑटो चालक पर की थप्पड़ों की बारिश, पिटाई से आहत ड्राइवर लगा रहा न्याय की गुहार - GIRL BEATS AUTO DRIVER IN MIRZAPUR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.