जनता ने बताया- यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की विधानसभा क्षेत्र का हाल - सिद्धार्थ नाथ सिंह सिंह के क्षेत्र में नहीं हुआ विकास
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रयागराज : यूपी विधानसभा चुनाव 2022(UP Assembly Election 2022) के चंद महीने ही शेष हैं. इस चुनावी समर में सभी राजनीतिक दल आगामी चुनाव में अपना झंडा गाड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. ऐसे माहौल में ईटीवी भारत की टीम प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास और आगाामी चुनाव को लेकर जनता की राय जानने के लिए जगह-जगह पहुंच रही है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम प्रयागराज जिले की पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. बातचीत के दौरान स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत से अपने विचार साझा किए. इस दौरान कुछ लोग मौजूदा सरकार से नाराज, तो कुछ लोग संतुष्ट नजर आए. बता दें कि पश्चिमी विधानसभा सीट से यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह विधायक हैं.
Last Updated : Nov 29, 2021, 6:42 PM IST