रामपुर में पुलिस की बर्बरता, लॉकडाउन के नाम पर व्यापारी की पिटाई - रामपुर का समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
रामपुर में कोरोना की मार झेल रहे लोगों को पुलिस की भी मार झेलनी पड़ रही है. लॉकडाउन के नियमों के पालन के नाम पर पुलिस की मनमानी भी बढ़ती जा रही है. जिन लोगों के पास दो वक्त की रोटी का इंतजाम नहीं है, उनसे कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के नाम पर हजार रुपए का चालान काटा जा रहा है. इतना ही नहीं पुलिस गाली-गलौज और मारपीट से भी बाज नहीं आ रही है. ऐसा ही एक मामला रामपुर के बिलासपुर थाना क्षेत्र में सामने आया है. यहां एक व्यापारी को पुलिस ने जमकर पीटा. पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. व्यापारी बीजेपी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है. इस मारपीट से नाराज स्थानीय बीजेपी नेताओं ने इसकी शिकायत सीएम से करने की बात कही है.