मेरठ में प्रसपा की रैली में हुई लूट, बेकाबू भीड़ ने खूब लूटे कंबल - मेरठ में प्रसपा की रैली
🎬 Watch Now: Feature Video
मेरठ: जिले के थाना जानी क्षेत्र में युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने जन संकल्प रैली का आयोजन किया था. इस रैली में कंबल वितरण के नाम पर लोगों की भीड़ को बुलाया गया. रैली के बाद जब कम्बल वितरण का नंबर आया तो भीड़ बेकाबू हो गई. लोगों ने जमकर कंबल लूटे. करीब 1 घंटे तक इसी तरह लूटपाट का सिलसिला चलता रहा. कम्बल पाने की आस में महिलाएं भी भीड़ में घुस गई और भीड़ में दब गई. इस घटना में कई महिलाओं को चोटें भी आई हैं. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने मोर्चा संभाला. जिसके बाद हल्का बल प्रयोग भी किया गया और फिर भारी मशक्कत के बाद भीड़ को काबू किया गया.