UP Assembly Election 2022 : बिथरी विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार बने डॉ राघवेंद्र शर्मा - बरेली की खबरें
🎬 Watch Now: Feature Video
बरेली : UP Assembly Election 2022 : भारतीय जनता पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें बरेली के बिथरी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने डॉ राघवेंद्र शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. पहली लिस्ट में डॉ राघवेंद्र शर्मा का टिकट फाइनल होने के बाद उनके कार्यकर्ताओं और उनमें खुशी का माहौल है. दरअसल, बरेली की बिथरी विधानसभा सीट से विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल का टिकट काटकर डॉ राघवेंद्र शर्मा को भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, डॉ राघवेंद्र शर्मा का कहना है कि बीजेपी में उसके कार्यकर्ता उम्मीदवार को नहीं देखते, बल्कि कमल के निशान को देखते हैं.