जहरीले सांपों के साथ खेलता है यह शख्स, देखें वीडियो - सांप काटने का इलाज
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश के रामपुर के थाना भोट क्षेत्र के मनकरा गांव में बाबा वफाती नाम का शख्स सांपों से खेलता है. बाबा वफाती पिटारे से सांप निकालकर उसे अपने हाथों में खेलाते हैं, चलाते हैं और बहला-फुसलाकर वापस पिटारे में रख देते हैं. यह शख्स सांपों के काटने का इलाज भी सांप के ही जहर से करता है. इनका दावा है कि यह जहरीले सांप से लेकर विषखोपड़ा तक के काटने का इलाज करते हैं. इसके लिए उन्हें पैसा की कोई चाह नहीं होती, इसीलिए लोग दूर-दूर से उनके पास इलाज के लिए आते हैं. बाबा वफाती ने बताया उन्हें इस पेशे में करीब 50 साल हो गए हैं.