जब सांड के गर्दन में फंसी साइकिल, मची अफरा-तफरी, देखिए रोचक VIDEO - सांड की गर्दन में साइकिल
🎬 Watch Now: Feature Video
आगरा जनपद के कस्बा डौकी के टंकी चौराहा के पास मंगलवार की शाम एक सांड सड़क किनारे खड़ी साइकिलों में टक्कर मार दी. टक्कर से साइकिलें गिरने लगी. इसी दौरान एक साइकिल सांड की गर्दन में फंस गई. गर्दन में फंसी साइकिल लेकर सांड इधर-उधर भागने लगा. जिससे अफरा तफरी के माहौल के बीच लोग इधर उधर भागने लगे. वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से सांड की गर्दन में साइकिल में फंसी हुई है. हालांकि काफी मशक्कत के बाद किसी तरह से सांड के गर्दन से साइकिल को निकाला गया. इस पूरी घटना किसी ने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST