होली के बाजारों में बढ़ी भगवा और बुलडोजर कलर की डिमांड, जानें क्या है माजरा - प्रयागराज लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रयागराज: यूपी में बुलडोजर सीएम की जीत और भगवा लहराने के बाद होली में बुलडोजर और भगवा कलर की बाजारें सजी हैं. इस बार बुलडोजर और भगवा कलर की मांग बढ़ गई है. ग्राहक लाल-हरे रंगों की बजाय बुलडोजर और भगवा रंग खरीदते देखे जा रहे हैं. इन रंगों की खास बात है कि ये 5 से 6 दिनों तक छूटते नहीं हैं. इसके अलावा बाजार में मोदी के मुखोटे जबरदस्त धूम मचाए हुए हैं. इनकी भी सेल सबसे अधिक है. कोरोना की दहशत ने भी होली में एक नई मार्केट बनाई है. इस बार गुलाल के ऐसे ब्रांड सामने आए हैं, जिनसे किसी भी तरह का वायरल बैक्टीरियल इनफेक्शन न होने का दावा किया गया है. बाजार में ये एंटी कोविड गुलाल भी जमकर धूम मचा रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST