हत्या के प्रयास में आरोपी प्रमोद पांडेय पर पुलिस का शिकंजा, संपत्ति कुर्क करने का चस्पा नोटिस - प्रतापगढ़ का समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रतापगढ़ के रहने वाले प्रमोद पांडेय पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. इन पर हत्या के प्रयास का आरोप है. पुलिस ने रविवार को मुनादी कराकर संपत्ति कुर्क करने का नोटिस चस्पा कराया है. जिले में गठजोड़ कर मारपीट करने वाले गैंग लंबे समय से फल-फूल रहे हैं. लिहाजा नगर कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित प्रमोद पांडेय पर कार्रवाई शुरू कर दी है. सीजीएम कोर्ट के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने ये कार्रवाई की है. नोटिस चस्पा की कार्रवाई में मौके पर भारी फोर्स मौजूद रही. कोतवाल रविंद्र राय ने गांव में मुनादी करवाई और गांव की गलियों में घूमकर लाउडस्पीकर से एनाउंसमेंट भी किया. हत्या के प्रयास में वांछित प्रमोद पांडेय पर गिरोहबंद समेत अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के मुकदमे दर्ज हैं. नगर कोतवाल रविंदर राय ने बताया कि ज्ञान सिंह यादव नाम के शख्स को 1 साल पहले प्रमोद पांडेय ने गोली मारकर घायल कर दिया था. तब से ये आरोपी फरार चल रहा है. उसके खिलाफ आपराधिक अभियोग पंजीकृत है.