लाफ्टर नाइट में सुनील पाल ने दर्शकों को हंसा-हंसाकर किया लोट-पोट, देखें VIDEO - Kashmir smiles movie
🎬 Watch Now: Feature Video
आगराः ताज महोस्तव की लाफ्टर नाइट में मुक्ताकाशी मंच से कॉमेडियन सुनील पाल ने दर्शकों को खूब हंसाया और गुदगुदाया. इस दौरान उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में राजनीति पर चुटकी भी ली. देर रात तक सुनील पाल ने रतन नूरा के साथ ही बालीवुड स्टार की मिमिक्री से दर्शकों को खूब हंसाया. मीडिया से बातचीत में फिल्म कश्मीर फाइल्स को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 'कश्मीर फाइल्स' की समस्याओं से जुड़कर कंधे से कंधा मिलाकर वहां की समस्याएं मिटाने के लिए 'कश्मीर स्माइल्स' फिल्म भी बननी चाहिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST