अयोध्या में सीएम योगी ने किया रोड शो, भगवामय हुई राम नगरी, देखें ये वीडियो - Adityanath Yogi rally
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार की शाम 5 बजे अयोध्या के सदर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्ता के समर्थन में रोड शो किया. 27 फरवरी को अयोध्या में होने वाले मतदान से 3 दिन पूर्व अयोध्या में हुए इस रोड शो में हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए. अयोध्या की टेढ़ी बाजार चौराहे से शुरू होकर यह रोड शो राम की पैड़ी तक पहुंचा. इस दौरान सीएम योगी का पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया. वहीं, गोसाईगंज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभा की. मया बाजार में सीएम योगी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में जब नौजवानों के लिए नौकरी निकलती थी तब सैफई खानदान वसूली पर निकल पड़ता था और बाद में कोर्ट उस पर स्टे देता था. सीएम योगी ने कहा कि सरकार ने ये तय किया है कि सरकार बनने पर आने वाले 5 साल के अंदर प्रदेश के हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी या रोजगार दिया जाएगा. हमने यह तय किया है अभी तो एक करोड़ स्मार्टफोन व टैबलेट दिए हैं.सरकार बनने के बाद दो करोड़ छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन व टेबलेट देंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST