गोंडा: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज का दिन गोंडा जिले के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. यहां की एक प्राकृतिक झील को अंतरराष्ट्रीय मान्यता दिलाने के लिए वर्ल्ड वेटलैंड डे पर यह प्रोग्राम हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वेटलैंड को टूरिज्म से जोड़ने की आवश्यकता है. हमने देखा यहां पर बहुत से पक्षी बैठे हुए थे. इसमें कुछ यहां के हैं. वहीं कुछ हजारों किलोमीटर दूर से आए हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने साथ बहुत सारी यादें लेकर आते हैं. परिस्थति इनको लेकर आती है. इससे यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा. टूरिज्म रोजगार का बड़ा साधन है. अरगा-पार्वती नाम की दो प्राकृतिक झीलें वास्तव में प्रकृति के मूल स्वरूप की ओर ध्यान आकर्षित करती हैं.
वनस्पतियों, वन्य प्राणियों और स्थानीय पक्षियों के संरक्षण के साथ-साथ भोजन, औषधि और आजीविका के संसाधन उपलब्ध करवाने में वेटलैंड्स की बड़ी भूमिका होती है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 2, 2025
विश्व वेटलैंड्स दिवस-2025 के उपलक्ष्य में आज जनपद गोण्डा के पार्वती अरगा पक्षी विहार में 'हम सभी के भविष्य के लिए… pic.twitter.com/1TjaZHTqRc
मुझे पहली बार यहां आने का अवसर प्राप्त हुआ है. जितनी भी प्राकृतिक झील यानी वेटलैंड होते हैं, यह हमारी पारिस्थितिकी तंत्र का महत्वपूर्ण केंद्र होता हैं.
पिछले 10 वर्षों में देश के अंदर 63 नई साइट्स को इसके लिए चिह्नित किया गया है... pic.twitter.com/q16OWOqRSB
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 2, 2025
सीएम योगी ने कहा कि यह भूजल संरक्षण के लिए, सिंचाई और पेयजल की उपलब्धता, बाढ़ एवं सूखे पर नियंत्रण, कार्बन भंडारण के साथ ही जलीय वनस्पतियों, पक्षियों एवं प्राणियों के संरक्षण के साथ ही भोजन, संरक्षण व आजीविका का भी साधन उपलब्ध कराने में इनका महत्वपूर्ण योगदान है.
यह धरती हमारी माता है...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 2, 2025
एक पुत्र के रूप में हमारा दायित्व है, अपनी माँ का संरक्षण करें, उसकी सुरक्षा करें... pic.twitter.com/E25uSkcOme
उन्होंने कहा कि प्रकृति के मूल स्वरूप को अपनी ओर आकर्षित करने का माध्यम भी है. अथर्ववेद के श्लोक को सुनाते हुए सीएम योगी ने कहा कि धरती हमारी माता है. वह हमें पालती है. हम सब उसके बेटे हैं. ऐसे में हम सब का दायित्व है.
जनपद गोण्डा के पार्वती अरगा पक्षी विहार में 'हम सभी के भविष्य के लिए आर्द्रभूमियों का संरक्षण' विषयक कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर... https://t.co/7mg0Wiigkj
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 2, 2025
पर्यटन का जिक्र करते हुए सीएम योगी कहा कि अयोध्या की व्यवस्थाओं पर हमने विशेष ध्यान दिया. कनेक्टिविटी बढ़ाई. वर्ष 2016 में अयोध्या में मात्र दो लाख 35 हजार श्रद्धालु आए. 2024 में यह संख्या 16 करोड़ 11 लाख हो गयी. जब पर्यटन बढ़ा, तो वहां पर लोगों को रोजगार मिला. किसी ने होटल खोला, तो किसी ने रेस्टोरेंट. किसी ने फूल माला की दुकान खोली, तो किसी ने खुद को अपने रोजगार से जोड़ लिया.