'कहां है मेरा हिंदुस्तान' नज्म कहने वाले मशहूर शायर अजमल नहीं रहे - लखनऊ समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
'मुस्लमां और हिंदू की जान कहां है मेरा हिंदुस्तान...मैं उसको ढूंढ़ रहा हूं'. इस शानदार बेमिसाल नज्म को कहने वाले मशहूर शायर अजमल सुल्तानपुरी अब हमारे बीच में नहीं हैं. पिछले काफी वक्त से बीमार चल रहे अजमल सुल्तानपुरी का 95 साल की उम्र में उनके आवास पर निधन हो गया. देश की मौजूदा हालत को देखा जाए तो ये कहना बड़ा मुश्किल होगा कि सुल्तानपुरी को उनके मन का हिंदुस्तान मिला कि नहीं, लेकिन इसमें कोई शक-ओ-शुबा नहीं है कि जिसने भी उनकी इस नज्म को सुना, उनका दीवाना हो गया...