ETV Bharat / state

शादी समारोह बना जंग का अखाड़ा, छेड़छाड़ के आरोप में जमकर चले ईंट पत्थर, एक की मौत - SAHARANPUR NEWS

सहारनपुर में शादी समारोह के दौरान दो गुटों में कहासुनी के बाद पथराव हो गया. इस दौरान एक युवक की मौत हो गई.

ETV Bharat
दो गुटों में हुए पथराव में युवक की मौत (pic credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 17, 2025, 10:08 PM IST

सहारनपुर: थाना देहात कोतवाली इलाके में एक शादी समारोह के दौरान उस वक्त पथराव हो गया जब छेड़छाड़ के बाद दो गुटों में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते मामूली कहासुनी हिंसक झड़प में बदल गई. दोनों पक्षों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले. पथराव में एक युवक के सिर पर ईंट लगने से मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने शादी में आए मेहमानों पर ईंट-पत्थर फेंके. सूचना मिलने पर आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं परिजन शव को अपने घर ले गए.


घटना थाना देहात कोतवाली इलाके के उमर पैलेस की है, जहां आमिर आलम के बेटे की शादी का समारोह चल रहा था. इसी दौरान लड़कियों को छेड़ने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई. जो देखते ही देखते हिंसक हो गई. मामूली कहासुनी के बाद मारपीट और पथराव शुरू हो गया. मारपीट पैलेस से भारत धर्मकांटा के सामने पहुंच गई, जहां दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए.

इसे भी पढ़ें - गाजीपुर में अतिक्रमण हटाने गई नगरपालिका टीम और पुलिस से महिलाओं की झड़प, पथराव - STONE PELTING IN GHAZIPUR

इस पथराव में शादी में शामिल होने आए 25 वर्षीय मुकर्रम उर्फ मोनी के सिर पर ईंट लग गई. गंभीर रूप से घायल होने पर उसे तत्काल बाजोरिया रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत के बाद परिजन शव को घर ले गए और थाने पर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए.

एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया, लेकिन परिजन विरोध कर रहे थे. मृतक युवक मुकर्रम उर्फ मोनी सदर बाजार थाना क्षेत्र के पंजाब बैंड वाली गली का रहने वाला था. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें - हमीरपुर में DAP का संकट; खाद वितरण के दौरान हंगामा और पथराव - STRUGGLE FOR DAP IN HAMIRPUR

सहारनपुर: थाना देहात कोतवाली इलाके में एक शादी समारोह के दौरान उस वक्त पथराव हो गया जब छेड़छाड़ के बाद दो गुटों में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते मामूली कहासुनी हिंसक झड़प में बदल गई. दोनों पक्षों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले. पथराव में एक युवक के सिर पर ईंट लगने से मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने शादी में आए मेहमानों पर ईंट-पत्थर फेंके. सूचना मिलने पर आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं परिजन शव को अपने घर ले गए.


घटना थाना देहात कोतवाली इलाके के उमर पैलेस की है, जहां आमिर आलम के बेटे की शादी का समारोह चल रहा था. इसी दौरान लड़कियों को छेड़ने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई. जो देखते ही देखते हिंसक हो गई. मामूली कहासुनी के बाद मारपीट और पथराव शुरू हो गया. मारपीट पैलेस से भारत धर्मकांटा के सामने पहुंच गई, जहां दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए.

इसे भी पढ़ें - गाजीपुर में अतिक्रमण हटाने गई नगरपालिका टीम और पुलिस से महिलाओं की झड़प, पथराव - STONE PELTING IN GHAZIPUR

इस पथराव में शादी में शामिल होने आए 25 वर्षीय मुकर्रम उर्फ मोनी के सिर पर ईंट लग गई. गंभीर रूप से घायल होने पर उसे तत्काल बाजोरिया रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत के बाद परिजन शव को घर ले गए और थाने पर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए.

एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया, लेकिन परिजन विरोध कर रहे थे. मृतक युवक मुकर्रम उर्फ मोनी सदर बाजार थाना क्षेत्र के पंजाब बैंड वाली गली का रहने वाला था. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें - हमीरपुर में DAP का संकट; खाद वितरण के दौरान हंगामा और पथराव - STRUGGLE FOR DAP IN HAMIRPUR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.