ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में भाकियू की महापंचायत; राकेश टिकैत बोले- प्रस्तावों पर निर्णय नहीं लेगी सरकार तो होगा बड़ा आंदोलन - MAHAPANCHAYAT IN MUZAFFARNAGAR

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

मुजफ्फरनगर में भाकियू की महापंचायत
मुजफ्फरनगर में भाकियू की महापंचायत (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 17, 2025, 10:11 PM IST

मुजफ्फरनगर : जिले में नवीन मंडी स्थल पर सोमवार को भाकियू की पहली महापंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत में किसान हित में कई प्रस्ताव पास किए गए. इस दौरान भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता व किसान नेता राकेश टिकैत ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कि किसानों के हितों के लिए संयुक्त मोर्चे द्वारा एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया गया है, जिसमें गन्ने के रेट बढ़ाने, बिजली बिल भुगतान और भूमि अधिग्रहण कानून के खिलाफ आवाज उठाने के लिए कार्रवाई की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार इन प्रस्तावों को नहीं मानती तो किसान संगठन बड़ा आंदोलन करेंगे.

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि एक बड़ी पंचायत का आयोजन किया गया है. यह पंचायत करीब 15 वर्षों बाद हो रही है. इसमें किसानों के सभी प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई है. उनका आरोप था कि किसानों के मामलों को लेकर अधिकारियों की ओर से सुनवाई नहीं हो रही है, जिससे किसान और अधिक परेशान हो रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो किसान संगठन आंदोलन को और तेज करेंगे और सरकार को अपनी बात मानने पर मजबूर कर डालेंगे.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाल ही में बागपत आए और बगैर गन्ना मूल्य घोषित किए चले गए. उन्होंने कहा कि इससे यह दर्शाता है कि किसान आंदोलन में कमजोरी आई है और अब बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहो. डीएम, एसएसपी कार्यालय व आवास घेरने पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि किसानों को चारों ओर से फंसा लिया है और स्थिति ऐसी हो गई है कि किसान जान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीजन खत्म होने को है और गन्ना मूल्य घोषित नहीं हुआ. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसान समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन अधिकारी उनकी परेशानियों को नजरअंदाज कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अधिकारियों को किसानों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए, न कि उनकी बेइज्जती करना और उनकी आवाज दबाने की कोशिश करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें : राकेश टिकैत बोले, किसानों की आमदनी खेत में काम करने और खर्चे कम करने से बढ़ेगी - RAKESH TIKAIT REACHED HAPUR

यह भी पढ़ें : मेरठ में राकेश टिकैत बोले- देश में पूंजीपतियों का कब्जा, सरकार बनवा रही नये किसान संगठन - MEERUT NEWS

मुजफ्फरनगर : जिले में नवीन मंडी स्थल पर सोमवार को भाकियू की पहली महापंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत में किसान हित में कई प्रस्ताव पास किए गए. इस दौरान भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता व किसान नेता राकेश टिकैत ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कि किसानों के हितों के लिए संयुक्त मोर्चे द्वारा एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया गया है, जिसमें गन्ने के रेट बढ़ाने, बिजली बिल भुगतान और भूमि अधिग्रहण कानून के खिलाफ आवाज उठाने के लिए कार्रवाई की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार इन प्रस्तावों को नहीं मानती तो किसान संगठन बड़ा आंदोलन करेंगे.

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दी जानकारी (Video credit: ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि एक बड़ी पंचायत का आयोजन किया गया है. यह पंचायत करीब 15 वर्षों बाद हो रही है. इसमें किसानों के सभी प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई है. उनका आरोप था कि किसानों के मामलों को लेकर अधिकारियों की ओर से सुनवाई नहीं हो रही है, जिससे किसान और अधिक परेशान हो रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो किसान संगठन आंदोलन को और तेज करेंगे और सरकार को अपनी बात मानने पर मजबूर कर डालेंगे.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाल ही में बागपत आए और बगैर गन्ना मूल्य घोषित किए चले गए. उन्होंने कहा कि इससे यह दर्शाता है कि किसान आंदोलन में कमजोरी आई है और अब बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहो. डीएम, एसएसपी कार्यालय व आवास घेरने पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि किसानों को चारों ओर से फंसा लिया है और स्थिति ऐसी हो गई है कि किसान जान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीजन खत्म होने को है और गन्ना मूल्य घोषित नहीं हुआ. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसान समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन अधिकारी उनकी परेशानियों को नजरअंदाज कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अधिकारियों को किसानों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए, न कि उनकी बेइज्जती करना और उनकी आवाज दबाने की कोशिश करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें : राकेश टिकैत बोले, किसानों की आमदनी खेत में काम करने और खर्चे कम करने से बढ़ेगी - RAKESH TIKAIT REACHED HAPUR

यह भी पढ़ें : मेरठ में राकेश टिकैत बोले- देश में पूंजीपतियों का कब्जा, सरकार बनवा रही नये किसान संगठन - MEERUT NEWS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.