शारदा नदी की सिल्ट में दबे मिले कई ट्रैक्टर, वीडियो देख किसानों की मुसीबत का हो रहा अंदाजा
🎬 Watch Now: Feature Video
पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश के बाद पीलीभीत की शारदा नदी में 5,47,000 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया था, जिसके कारण शारदा नदी के किनारे बसे गांवों में बाढ़ जैसे हालात हो गए थे. गांव में कई फीट तक पानी भर गया था और लोग घरों को छोड़ ऊंचे स्थानों पर जाने को मजबूर हो गए थे. अब बाढ़ का पानी घटने तो लगा है, लेकिन पानी घटने के साथ-साथ किसानों पर टूटा दुखों के पहाड़ का मंजर भी धीरे-धीरे साफ होने लगा है. यहां धुरिया पलिया गांव के रहने वाले तमाम किसानों के ट्रैक्टर नदी में ही समा गए. अब नदी किनारे खुदाई करने पर यह ट्रैक्टर समेत अन्य कृषि यंत्र बरामद हो रहे हैं जो बाढ़ आ जाने से नदी में गुम हो गए थे. यहां जिले भर में 329 पशु बाढ़ के पानी में बह गए. इसके अलावा 7000 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन बाढ़ के पानी से प्रभावित हुई और किसानों की फसलें बर्बाद हो गई. इसके के साथ साथ दो दर्जन से अधिक घरों को भी बाढ़ के पानी ने उजाड़ दिया.