रईसजादों ने किया चलती कारों पर स्टंट, तलाश में पुलिस - रईसजादों ने किया चलती कारों पर स्टंट
🎬 Watch Now: Feature Video
एटा: आये दिन चलती कार की छत पर खड़े होकर या बिना हैंडल पकड़े बाइक को चलाना युवाओं का शौक हो गया है. इन्हें अपनी जान की परवाह तो नहीं ही है दूसरों की भी कोई परवाह नहीं है. ऐसे तमाम वीडियो आए दिन वायरल होते हैं. जिले में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है. जिले के मिरहची थाना क्षेत्र के अंतर्गत एटा-कासगंज मार्ग पर 10 से ज्यादा युवा चलती कारों की छत पर खड़े होकर और खिड़कियों से निकल कर स्टंट करते नजर आ रहे हैं. इन्हें न जान की फिक्र और न कानून का ख्याल. वायरल वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार गाड़ियों में हूटर बजाते हुए युवा पूरी तरह से स्टंटबाजी में नजर आ रहे हैं. पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर जांच में जुट गई है. वायरल वीडियो में दिख युवाओं की पहचान नहीं हो सकी है.