बांदा: नगर पालिका अध्यक्ष के पुतले की शवयात्रा निकाल सभासदों ने किया प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
बांदा में बीते कई दिनों से धरने पर बैठे सभासदों ने शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष के पुतले की शवयात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं सूचना के बाद पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने उनकी मांगों को पूरा कराने का आश्वासन देते हुए अनशन खत्म कराया. दरअसल बांदा में पिछले कई दिनों से नगर पालिका के सभासद अपनी मांगों को लेकर अनशन पर बैठे हुए हैं. सभासदों का कहना है कि नगर पालिका अध्यक्ष विकास कार्यों में भ्रष्टाचार करते हैं. उनपर जांच कराकर कार्रवाई की जाए. साथ ही शहर के सभी वार्डों में समानता के आधार पर काम कराए जाए. इसके अलावा आउट सोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को सफाई नायक पद से तत्काल हटाया जाए.