चुनावी चौपाल : फूलों की खेती करने वाले किसानों को चाहिए ऐसी सरकार, जानें क्या कहा
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी विधानसभा चुनाव-2022 के चलते राजनीतिक दलों की सरगर्मियां तेज हो गईं हैं. सभी राजनीतिक दल अपने-अपने वादों के साथ मतदाताओं को अपने पाले में करने में लगे हैं. इसी के साथ ईटीवी भारत की टीम भी क्षेत्र में जाकर जनता का मूड जानने का प्रयास कर रही है. गुरुवार को ईटीवी भारत की टीम कुर्सी विधानसभा के मोहम्मदपुर गांव पहुंची. यह गांव गुलाब के फूलों की खेती के लिए मशहूर है. परंपरागत खेती से हटकर यहां के किसान फूलों की और ड्रैगन फ्रूट जैसी नकदी खेतीकर हर साल खासा मुनाफा कमा रहे हैं. बातचीत में कुछ मामूली मुद्दों को छोड़कर ये किसान मौजूदा सरकार से संतुष्ट नजर आए. अधिकारियों के प्रति खासी नाराजगी है. कहा कि उन्हें अधिकारियों की लापरवाही के चलते सरकार की योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है. उनका कहना है कि सरकार जो भी बने कम से कम उनकी समस्याओं का समाधान जरूर करें.