आगरा: चलती एक्टिवा बनी आग गोला, मची अफरातफरी - आगरा ताजा खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
आगरा: आगरा कानपुर-नेशनल हाइवे पर एक एक्टिवा आग का गोला बन गई, जिससे अफरातफरी मच गई. गनीमत यह रही चालक सुरक्षित बच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन एक्टिवा जलकर राख हो गई. जानकारी के मुताबिक एत्मादपुर से एक युवक सुरेंद्र सिंह एक्टिवा लेकर आगरा जा रहा था, तभी एत्मादपुर के बरहन तिराहा पर अचानक एक्टिवा में आग लग गई, गनीमत यह रही उस वक्त एक्टिवा की रप्तार धीमी थी. चालक एक्टिवा को छोड़कर भाग खड़ा हुआ. सूचना पर इलाका पुलिस पहुंच गई और आग पर फायर सेफ्टी सिलेंडर से काबू पा लिया. लेकिन तब तक एक्टिवा जलकर राख हो गई थी.