बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन को मेरठ आया पसंद, सिनेप्रेमियों को दी ये सौगात - मेरठ की खबरें
🎬 Watch Now: Feature Video
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन को मेरठ पसन्द आया है. पश्चिमी यूपी के इस प्रमुख शहर में अजय देवगन की वेंचर वाली कम्पनी NY CINEMAS ने डबल स्क्रीन मल्टीप्लेक्स सिनेमा की शुरुआत की है. बॉलीवुड अभिनेता की कम्पनी NY सिनेमाज के मल्टीप्लेक्स में समय-समय पर फिल्म कलाकारों की टीम भी फिल्म के प्रचार प्रसार में मौजूद रहा करेंगी, ऐसा भी दावा किया जा रहा है. कम्पनी के सीईओ राजीव शर्मा ने वर्चुअली जुड़कर ईटीवी भारत से खास बात की व क्या कुछ प्लान कर रही है उस पर भी चर्चा की. वहीं NY सिनेमाज की मुम्बई से मेरठ आईं मैनेजर रिया शेट्टी ने बताया कि अगले दो साल में देशभर में अलग-अलग शहरों में कम से कम 50 स्क्रीन शुरू करने का इरादा कम्पनी का है. रिया ने बताया कि मेरठ के बाद शीघ्र ही दिल्ली एनसीआर के गाजियाबाद में भी NY सिनेमा फिल्मों के शौकीनों के लिए अपनी पहुंच बनाने जा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST