बीजेपी के बागी टप्पू सिंह ने बढ़ाई बीजेपी की मुश्किलें, कहा-बलात्कारी और बाहरी को नहीं बनने देंगे विधायक - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
🎬 Watch Now: Feature Video
गोरखपुर: जिले की ऐतिहासिक और मोस्ट वीआईपी सीट चौरी-चौरा में बीजेपी प्रत्याशी को, बीजेपी के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी अजय सिंह उर्फ टप्पू ने मुश्किल में डाल दिया है. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि गोरखपुर की क्रांतिकारी धरती से इस बार जनता उन्हें अपना विधायक चुनने जा रही है. वो इस अभियान को पूरा करने मैदान में उतरे हैं. उन्होंने कहा कि किसी बाहरी और बलात्कारी को यहां से विधायक नहीं बनने दिया जाएगा. वह बीजेपी से बागी इसलिए बने हैं कि बीजेपी ने इस सीट से एक बलात्कारी को प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने कहा कि वो पार्टी से बगावत पर किसी कार्रवाई से नहीं डरते. वो क्रांतिकारी और देशभक्त शहीद बंधू सिंह के वंशज हैं. क्षेत्र की जनता की मांग पर वो चुनाव मैदान में हैं और बड़ी विजय हासिल करेंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST