गाजियाबाद: हाईवे-पर कार पर चढ़कर युवक करने लगे डांस, उड़ाईं कानून की धज्जियां, Video Viral - कार की छत पर युवकों ने किया डांस
🎬 Watch Now: Feature Video
नई दिल्ली/गाजियाबाद: आजकल वीडियो बनाने का चस्का लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. जी हां ये बात हम यूं ही नहीं कह रहे हैं. दरअसल गाजियाबाद में कुछ युवकों ने नेशनल हाईवे पर जमकर उत्पात मचाया. युवकों ने कार में तेज म्यूजिक बजाया, गाड़ी की छत पर चढ़े और डांस करने लगे. नेशनल हाईवे बेहद व्यस्त रहता है इसमें इन युवकों इस लापरवाही से गंभीर हादसा हो सकता था. माना जा रहा है कि युवक शराब के नशे में थे और सोशल मीडिया पर डालने के लिए वीडियो बना रहे थे. हालांकि युवकों के इस कारनामे का वीडियो कुछ लोगों ने बना लिया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामला गाजियाबाद में लाल कुआं इलाके के पास नेशनल हाईवे का है, वीडियो में साफतौर पर कार की छत पर युवकों को नाचते हुए देखा जा सकता है. थोड़ी देर में युवक गाड़ी की छत से नीचे उतर कर भी डांस करने लगते हैं. कुछ युवक गाड़ी के अंदर भी बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. इनको देखकर साफ पता चलता है कि सभी युवक शराब के नशे में थे. हालांकि यह जांच का विषय है. अगर गाड़ी की छत पर से कोई युवक गिर जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था.