रैन बसेरे में आराम फरमा रहे पुलिस कर्मियों को जॉइंट सीपी ने दी क्लीन चिट - विश्राम करते हुए पुलिसकर्मियों का वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में विख्यात पनकी धाम मंदिर की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों का बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक पत्रकार ने कई पुलिस कर्मियों को मंदिर परिसर के पास में बने रैन बसेरे में आराम करते दिखाया था. इससे पुलिस विभाग वीडियो को लेकर हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने आनन फानन में जांच शुरू कर दी. जांच में पाया गया कि, जो पुलिस कर्मी आराम कर रहे थे वो सभी रिजर्व पुलिसकर्मी थे. उनको कोई जिम्मेदारी नहीं दी गयी थी. इस मामले को लेकर सयुंक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि पनकी मन्दिर में रैन बसेरा में विश्राम करते हुए पुलिसकर्मियों का वीडियो पुलिस की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से प्रसारित किया गया. पुलिस कर्मी ड्यूटी पर नहीं, बल्कि रिज़र्व में थे. ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों ने सतर्कतापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST