यूपी के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रघुराज सिंह बोले- सोनिया गांधी इस देश के लिए एक वायरस - सोनिया गांधी इस देश के लिए एक वायरस
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश के भाजपा के फायर ब्रांड नेता व राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त ठाकुर रघुराज सिंह का एक बार फिर विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सोनिया गांधी इस देश के लिए एक वायरस हैं और उन्होंने इस देश को एक वायरस के रूप में यूज किया है. वह इतनी पढ़ी-लिखी भी नहीं हैं कि हिंदुत्व के विषय में कोई सब्जेक्ट भी पढ़ा हो इसलिए हिंदुत्व के विषय में हमें न सिखाएं यह बढ़िया रहेगा. साथ ही यह भी कहा कि जो यह वायरस उन्होंने छोड़ रखा है इसे अपने पास ही रखें. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी अभी तक हिंदुस्तान के विषय में नहीं सीख पाई हैं. न हिंदुत्व के विषय में सीख पाई हैं क्योंकि हिंदुस्तान हिंदुत्व की आत्मा है. इसके लिए हिंदुत्व की आत्मा को पहले सीखना पड़ेगा. वह क्रिश्चियन परिवार से आती हैं तो इसलिए वह क्रिश्चियनिटी के विषय में ज्यादा जान सकती है लेकिन हिंदुत्व की आत्माओं रामायण, महाभारत और भगवत गीता का उन्होंने कोई अध्ययन नहीं किया है, उनको इसका ज्ञान नहीं है. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व के विषय पर उनको बोलना भी नहीं चाहिए. हिंदुत्व के विषय में वही बोल सकता है जो जानता हो और हिंदू हो. वह ईसाई हैं और क्रिश्चियनिटी के विषय में बताएंगी तो अच्छा रहेगा. मैं उनको सलाह देना चाहता हूं कि विभाजन की बात कांग्रेस करती थी, ये मोदी और योगी युग है. किसी की हैसियत नहीं, कोई विभाजन कर सके.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST