चलती कार बनी आग का गोला, परिवार ने ऐसे बचाई जान, देखिए Video - प्रभारी निरीक्षक मिरहची सीपी सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
एटा कासगंज हाईवे पर शनिवार देर शाम स्कार्पियों कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई. गनीमत रही कि गाड़ी में बैठे चालक और परिवार सही समय पर बाहर आ गए. अलीगढ़ जिले के थाना दादो के गांव नैनामई औझीपुर के निवासी आदेश यादव ने बताया कि शनिवार को वह अपनी भाभी और दो बेटों के साथ स्कॉर्पियो से कासगंज होते हुए मलावन जा रहे थे. गांव नगला अतीत के पास अचानक कार से धुआं उठता दिखाई दिया. देखते ही देखते कार की आग ने विकराल रूप ले लिया. परिवार ने तुरंत कार से कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस पहुंची और आग पर काबू पाया. इस मामले में प्रभारी निरीक्षक मिरहची सीपी सिंह ने बताया कि हमे सूचना मिली थी कि नगला अजीत के पास स्कॉर्पियो कार में आग लग गई है. जब तक हम वहां पहुंचे तब तक कार से आग की लपटें निकल रहीं थी. तुरंत ही फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. कार सवार परिवार सकुशल है. कार में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST