किसानों के दिल जीतने निकला हूं और दिल जीता भी है : पीएम मोदी - किसान मुद्दे पर बोले पीएम
🎬 Watch Now: Feature Video
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के मुद्दे पर कहा कि मैं किसानों के दिल जीतने के लिए निकला हुआ इंसान हूं. मैं छोटे किसानों का दर्द समझता हूं और मैंने हमेशा उनके दिल जीतने का प्रयास किया है और हिंदुस्तान के किसानों ने मेरा समर्थन किया भी है. मैंने उस दिन टीवी में कहा था कि किसानों की भलाई के लिए मैंने कदम उठाए, लेकिन आज देशहित में मैं इनको वापिस कर रहा हूं. बाद के घटनाक्रमों से पता चलेगा कि क्यों जरूरत पड़ी थी. इस देश के लोकतंत्र का ये सबसे पहला कर्तव्य बनता है कि जनता के साथ संवाद करते ही रहना चाहिए, हम लगातार संवाद करते हैं. हर किसी को मुझे और मेरी सरकार को भी सुनना चाहिए और बातचीत करनी ही चाहिए.
Last Updated : Feb 9, 2022, 9:53 PM IST