और भाई क्या चल रहा है के एक्टर पवन सिंह से लीजिए एक्टिंग के टिप्स, सुनिए इंटरव्यू में क्या कहा.. - पवन सिंह और आकांक्षा शर्मा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14886713-thumbnail-3x2-pic.jpg)
लखनऊ: और भाई क्या चल रहा है टीवी सीरियल में मुख्य किरदार निभा रहे पवन सिंह और आकांक्षा शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत की. एक्टर पवन सिंह ने बताया कि वो दिल्ली के रहने वाले हैं और टीवी इंडस्ट्री में बीते 8 साल से काम कर रहे हैं. वही आकांक्षा शर्मा का यह पहला टीवी सीरियल है. इससे पहले है वो रेमो डिसूजा से कोरियोग्राफी सीख रही थी. सीरियल में पवन सिंह जफर अली मिर्जा का किरदार निभा रहे हैं, जबकि आकांक्षा शर्मा सकीना मिर्जा का किरदार निभा रही हैं. युवाओं को मैसेज देते हुए पवन ने कहा कि सबसे अहम बात है कि अगर आप टीवी इंडस्ट्री में आना चाहते हैं तो आपको पूरे जोश से आना होगा. क्योंकि यहां कंपटीशन बहुत हाई है. इसलिए आपका पूरा फोकस आपके काम पर होना चाहिए. आइये सुनते हैं पूरी बातचीत..
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST