लठमार होली खेलने के लिए नंद गांव के ग्वाला पहुंचे बरसाना, देखें VIDEO - लठमार होली परंपरा
🎬 Watch Now: Feature Video
राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना में विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली खेलने के लिए नंद गांव के ग्वाल बरसाना पहुंच चुके हैं. वहीं पीली पोखर पर पीले वस्त्र धारण करते हुए परिधान पहने जा रहे हैं. दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु लठमार होली खेलने और देखने के लिए बरसाना पहुंचे हैं. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. ग्वाले परंपरा के अनुसार धोती कुर्ता, बगल बंदी, सिर पर टोपी, हाथ में ढाल, नंद गांव का ध्वजा लेकर राधा रानी मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. इसके बाद नंदगांव के ग्वाले रंगीली गलियों से निकलते हैं और बरसाना की हुरियारिन प्रेम भाव से लठमार होली खेलती हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST