यूपी सरकार के पूर्व मंत्री ने कहा, मुसलमानों के बीच भाजपा को लेकर गलत धारणा - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मौजूदा हालात पर ईटीवी भारत ने राज्य सरकार में कार्यवाहक मंत्री रह चुके डॉ अम्मार रिजवी से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि यूपी में सत्ताधारी भाजपा ने पिछले पांच साल में लोगों की सभी समस्याओं को दूर करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सभी को सड़क, पानी और आवास की सुविधा प्रदान की है. यही वजह है कि उत्तर प्रदेश की जनता एक बार फिर भाजपा को बागडोर सौंपने की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा, जहां तक अल्पसंख्यकों का सवाल है, राजनीति में मुसलमानों का प्रतिनिधित्व कम है, जो बहुत चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि तथाकथित सेक्युलर पार्टियों को मुसलमानों का वोट जरूर मिल रहा है, लेकिन उनकी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं देता. उन्होंने कहा कि बीजेपी को लेकर मुसलमानों की विचारधारा पूरी तरह गलत है. भाजपा विकास परियोजनाओं के माध्यम से बिना किसी भेदभाव के सभी को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने में सफल रही है. हालांकि, उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST