यूक्रेन में रूस के हमले से कभी न भूलने वाली तबाही, देखिए युद्ध के भयावह मंजर - यूक्रेन से आयी भयावह तस्वीरें
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14565332-thumbnail-3x2-ukraine-video.jpg)
यूक्रेन और रूस के युद्ध की विभीषिका सामने आने लगी है. यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में की गई सैन्य कार्रवाई के बाद कई इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं. यूक्रेन में वॉर की वीडियो में देखा जा सकता है कि रूस की सैन्य कार्रवाई के बाद यूक्रेन की कई इमारतों में आग लग गई है. यूक्रेन के युद्धग्रस्त इलाकों से आई वीडियो में स्थानीय दमकलकर्मी राहत और बचाव कार्य चलाते दिख रहे हैं. गौरतलब है कि रूस के हमले के बाद यूक्रेन में पहले दिन 137 लोगों की मौत हुई, जबकि 300 से अधिक घायल हुए. रूस के स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन की कई देशों ने निंदा की है. इसी बीच भारतीय समयानुसार 26 फरवरी को यूएनएससी में यूक्रेन पर रूस की सैन्य कार्रवाई को लेकर प्रस्ताव पेश किया जाना है. हालांकि, रूस के पास वीटो की ताकत है, ऐसे में प्रस्ताव बेअसर होने की भी आशंका है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST