गाजीपुर में लेखपाल का रुपए लेते Video Viral, जांच के आदेश - Video of Lekhpal taking bribe in Ghazipur
🎬 Watch Now: Feature Video
गाजीपुर के कासिमाबाद तहसील के बहलोलपुर हल्का के लेखपाल जोखन राम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में लेखपाल जोखन राम किसी व्यक्ति से रुपए लेकर गिनते नजर आ रहे है. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लेखपाल किसी से काम के नाम पर रुपए ले रहे है. फिलहाल मामले का संज्ञान लेते हुए एसडीएम कासिमाबाद वीरवहादुर यादव ने जांच के आदेश नायाब तहसीलदार कासिमाबाद को दिए है. इस दौरान एसडीएम ने कहा जांच रिपोर्ट आने के बाद मीडिया में बयान जारी करेंगे. दूसरी तरफ लेखपाल जोखन राम ने घूस लेने से इंकार कर दिया. लेखपाल ने बताया कि एक आदमी ने मुझसे रुपये उधार लिये थे, वहीं पैसा मुझे उसने दिया था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST