मुख्तार अंसारी के वकील ने जजों को बोले अपशब्द, वीडियो वायरल होने पर केस दर्ज - Mukhtar Ansari lawyer Daroga Singh
🎬 Watch Now: Feature Video
मऊ में बाहुबली मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता दरोगा सिंह का दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में अधिवक्ता दरोगा सिंह जजों के खिलाफ अमर्यादित बयान दे रहे हैं. साथ राजस्व कर्मियों से झगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में वे बोलते नजर आ रहे हैं कि उनका 6 बार कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट हो चुका है इस दौरान वे जजों को गाली देते भी दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, दो दिन पहले राजस्व अधिकारी सरकारी जमीन पर कब्जा खाली करवाने गए थे. आरोप है कि अधिवक्ता दरोगा सिंह रास्ते पर अवैध कब्जा कर रखा है. वायरल वीडियो किन्नूपुर गांव का बताया जा रहा है. जहां पर 2 दिन पहले कैबिनेट मंत्री और प्रभारी संजय निषाद जिले के आला अधिकारियों के साथ रात्रि प्रवास पर गए थे. वहां पर मंत्री ने बिजली और रास्ते की बदहाल व्यवस्था देखकर अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त की. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि रास्ता है, लेकिन उसपर दबंगों का कब्जा है. पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि कानूनगो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST