भदोही: बैंक मित्र को गोली मारकर बदमाशों ने लूटे डेढ़ लाख रुपये - भदोही की ताजा खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
भदोही जनपद के ऊंज थाना क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से सम्बंधित बैंक मित्र को मंगलवार को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर डेढ़ लाख की नकदी लूट ली. घायल बैंक मित्र को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. मौके पर पहुंचे एसपी अनिल कुमार ने घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की. जानकारी के अनुसार, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा ज्ञानपुर से सम्बंधित बैंक मित्र विनोद दुबे (42) नवादा रोही गांव के निवासी हैं. वह दोपहर में बैंक से पैसा निकाल कर बाहर निकले. जैसे ही वह मऊरामशाला के पास पहुंचे, वैसे ही बाइक सवार पैसों से भरा बैग छीनने लगे. बैंक मित्र ने बदमाशों का कड़ा प्रतिरोध किया. इसके बाद बदमाश बैग में रखा डेढ़ लाख रुपये और पैसे निकालने वाली मशीन लेकर भाग गए. फिलहाल, एसपी ने स्थानीय पुलिस को जांचकर जल्द मामले का खुलासा करने का निर्देश दिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST